#damohnews #mpnews #mlarambai
मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधायक रामबाई परिहार अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहती हैं। इस बार उनके निशाने पर जिले के कलेक्टर आ गए। उन्होंने कलेक्टर के दफ्तर में जाकर उनसे बात की फिर भड़क गईं। कहा कि आंखें फूटी हैं क्या तुम्हारी, कलेक्टर हो कि ढोर हो। मामले में कलेक्टर ने एफआईआर कराने की बात कही है।